क्या सफ़लता है,
बेहिसाब पैसे कमाना,
अथाह सम्पत्ती जमा करना,
ढेरों नौकर चाकर होना,
लोगों पर रुतबा होना ??
या सफ़लता है,
निश्चिंत जीवन के अनुकूल साधन होना,
लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना,
उनका सम्मान पाना,
सन्तुष्टि होना,
मानवता को कायम रखना,
और परिवार में harmony होना?
मुझे तो दूसरी ठीक लगती है ।